पश्चिम बंगाल में चुनाव अब ज्यादा दूर नहीं हैं. लिहाजा राजनीतिक हमले बहुत तेज हो गए हैं. बीजेपी ममता सरकार को बंगाल से उखाड़ फेंकना चाहती है. अपने इस मिशन के तहत गृहमंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल में हैं. आज कूचबिहार की रैली में अमित शाह ने जय श्रीराम के उदघोष के साथ ममता बनर्जी पर ताबड़तोड़ हमले किए और आजतक से बातचीत भी की. उन्होंने ममता बनर्जी सरकार पर जमकर हमला बोला. अमित शाह के तेवर हमलावर हैं तो ममता बनर्जी भी कह रही हैं कि मैं स्ट्रीट फाइटर हूं, डरती नहीं. वो भी बंगाल की ज़मीन पर कमल की नई सियासी फसल को बर्बाद कर देना चाहती हैं. आज ममता बनर्जी ने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत की है. उन्होंने भी चुनाव से लेकर कोरोना वैक्सिनेशन तक का जिक्र किया. वहीं लद्दाख की पैंगॉन्ग लेक के उत्तरी इलाके से दोनों देशों की सेनाएं पीछे हटना शुरू हो गई हैं. खुद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज राज्यसभा में इसकी जानकारी दी और ये दावा भी किया कि इस समझौते से भारत ने कुछ नहीं खोया है. देखें खबरदार, चित्रा त्रिपाठी के साथ.