5 अफसर. साढ़े पांच घंटे. 12 सवाल. ये आज की सबसे बड़ी पूछताछ के आंकड़े हैं. आज आपको बताएंगे कि सवालों की फायरिंग रेंज में दीपिका पादुकोण के साथ क्या हुआ. दीपिका ने पूछताछ में क्या बताया और क्या छुपाया? सारा अली खान और श्रद्धा कपूर ने भी एनसीबी के ड्रग्स वाले प्रश्नपत्र के उत्तर दिए. इसके डीटेल क्या हैं और आगे इन तीनो अभिनेत्रियों का क्या होगा. इसकी पूरी जानकारी आपको हमारे विश्लेषण में मिलेगी. आज कैमरे से जुड़े विरोधाभास को देखने और समझने का दिन भी था. वो फिल्म स्टार जो लगातार कैमरे के सामने रहते हैं. कैमरे के सामने अदाएं बिखेरते हैं. जो कैमरे से ही सारी प्रतिष्ठा अर्जित करते हैं. उन्हें कई बार कैमरे से नज़रें चुरानी पड़ती हैं. कैमरे से बचकर निकलना पड़ता है. आज दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर की बॉडीलैंग्वेज को समझना भी जरूरी है. जिन सितारों को रोल मॉडल माना जाता है, जिनकी भाव-भंगिमाएं लोग कॉपी करते हैं, उनका सहम कर एनसीबी ऑफिस जाना कैसा था, ये देखिएगा. देखिए खबरदार.