scorecardresearch
 
Advertisement

बारिश ने खोली सरकार की पोल, बरसात में दिल्ली किसके भरोसे?

बारिश ने खोली सरकार की पोल, बरसात में दिल्ली किसके भरोसे?

राजधानी दिल्ली में वैसे तो बारिश कम होती है. लेकिन जब होती है तो सरकार की अक्सर पोल खोल जाती है. आज दिल्ली में जोरदार बारिश हुई गर्मी से बेहाल लोगों ने तो राहत की सांस ली. लेकिन सरकार के लिए ये बारिश परेशानी लेकर आई. दिल्ली के लुटियंस जोन की चौहदी जहां से शुरू होती है वहां आज एक दर्दनाक हादसा हो गया. एक ही बारिश में मिटों रोड अंडरपास में इतना पानी भर गया कि एक शख्स की डूबने से मौत हो गई. अब जब राजधानी दिल्ली में बरसात की पानी से लोगों की मौत हो जाए तो सवाल उठेंगे ही. देखें खबरदार में कैसे एक ही बारिश के बाद दरिया बन गई दिल्ली शुरू हो गया वार-पलटवार.

Advertisement
Advertisement