चीन हमेशा की तरह सामने कुछ और पीछे कुछ और आगे वाली रणनीति पर चल रहा है. ज़रा सोचिए - चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अपनी सेना को युद्ध के लिए तैयार रहने के लिए कहते हैं. भारत में चीन के राजदूत ये कहते हैं कि विवादों को रिश्तों के आड़े नहीं आने देना चाहिए और बातचीत से विवाद को सुलझाना चाहिए और सैटेलाइट से मिली एक्सक्लूज़िव तस्वीरें ये कहती हैं कि चीन लगातार बड़े पैमाने पर सैनिकों को तैनात कर रहा है. आजतक एकलौता न्यूज़ चैनल है जो LAC से रिपोर्टिंग कर रहा है. खबरदार में आज देखें चीन की हिमाकत का विश्लेषण.