scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: Disha Ravi की गिरफ्तारी पर हो रहे विवाद के बाद Toolkit Case की क्या है दिशा?

खबरदार: Disha Ravi की गिरफ्तारी पर हो रहे विवाद के बाद Toolkit Case की क्या है दिशा?

देशविरोधी टूलकिट बनाने में तीन नाम सामने आए हैं. इनमें पहला नाम है पर्यावरण एक्टिविस्ट दिशा रवि का है, जिसे दिल्ली पुलिस ने शनिवार को ही गिरफ्तार कर लिया था. दूसरा नाम है मुंबई की एक्टिविस्ट निकिता जैकब का और तीसरा नाम है शांतनु जो एक इंजीनियर है. इन पर आरोप है कि ये खालिस्तानी समर्थक एमओ धालीवाल के संपर्क में थे. खालिस्तानी समर्थक संगठन Poetic Justice Foundation यानी PJF के लोगों के साथ मिलकर इन्होंने वो टूलकिट तैयार किया, जिससे भारत विरोधी माहौल बनाने की प्लानिंग हुई थी. देखें खबरदार और समझें कि दिशा रवि की गिरफ्तारी पर हो रहे विवाद के बाद टूलकिट केस की दिशा क्या है.

Advertisement
Advertisement