भारतीय सेना का हिस्सा बनने के लिए तैयार नाग मिसाइल ने अपना आखिरी टेस्ट भी पास कर लिया है. आज राजस्थान के पोखरण रेंज में नाग मिसाइल का टेस्ट किया गया. डिफेंस रिसर्च ऐंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन यानी डीआरडीओ द्वारा विकसित इस नाग मिसाइल को सुबह पौने सात बजे दागा गया. जिसका टारगेट एक टैंक था जिसे नाग मिसाइल ने पलक झपकते ही उड़ा दिया.‘नाग’ एंटी टैंक से चीन-पाकिस्तनान में खलबली मच गई है. देखें वीडियो.