scorecardresearch
 
Advertisement

Eknath Shinde New CM Of Maharashtra: बाल ठाकरे की विरासत पर किसका एकाधिकार हो? देखें खबरदार

Eknath Shinde New CM Of Maharashtra: बाल ठाकरे की विरासत पर किसका एकाधिकार हो? देखें खबरदार

महाराष्ट्र में बरसात के मौसम में एक के बाद एक सरप्राइज की वर्षा हुई है. फ्लोर टेस्ट से पहले उद्धव का इस्तीफा सरप्राइज बनकर आया, फिर एकनाथ शिंदे का मुख्यमंत्री बनना सरप्राइज के रूप में सामने आया, और इसके बाद खुद सरकार से बाहर रहने की बात कह चुके देवेंद्र फडणवीस का उपमुख्यमंत्री बनना सबसे बड़ा सरप्राइज़ रहा. एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले बाल ठाकरे का नाम लिया और CM बनने के बाद जो डीपी यानी Display Picture शिंदे ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लगाई है, उसमें वो बाल ठाकरे के साथ दिखाई दे रहे हैं. यानी प्लान ये है कि बाल ठाकरे की विरासत पर एकनाथ का एकाधिकार हो. तो क्या महाराष्ट्र को मिल रहे इतने सारे सरप्राइज की कहानी, देखें खबरदार में.

The day Thursday was full of surprises for Maharashtra. Yesterday, the resignation of Uddhav Thackeray was a big surprise but today from the announcement of the new CM to the oath ceremony, there was a line of surprises. Earlier it was meant that Fadnavis will be the new CM but later Eknath Shinde turned as CM of Maharashtra and Fadnavis become a Deputy CM. So what is the inside story of these surprises, watch in Khabardar.

Advertisement
Advertisement