Election Results 2022: 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और इन नतीजों से देश की राजनीति के जो कीमती सूत्र निकले हैं, उनका विश्लेषण आज हम करने वाले हैं. आज बीजेपी की बंपर जीत का दिन है. 5 राज्यों में से 4 में बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की है और इस जीत के डिज़ाइनर हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. परिस्थिति ये है कि जब ये देखा जाता है कि जनता ने किन मुद्दों पर वोट दिया तो उन मुद्दों में एक विकल्प पीएम मोदी की छवि भी होती है. पीएम मोदी का धुआंधार चुनाव प्रचार और मोदी-योगी की जोड़ी का प्रभाव यूपी में पार्टी के लिए खासतौर पर बहुत उपयोगी साबित हुआ है. देखिए खबरदार का ये एपिसोड.
In this episode of Khabardar, we will analyse the results of the assembly elections of 5 states. We will try to find out the factors which played important role in the victory of the BJP in 4 states and AAP in Punjab. Watch this episode.