खबरदार में बात करेंगे कि क्या महाराष्ट्र 47 साल का वो रिकॉर्ड तोड़ने वाला है, जिसमें 5 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद कोई मुख्यमंत्री फिर से 5 साल के लिए सत्ता में लौट रहा है. 24 अक्टूबर को आने वाले महाराष्ट्र के चुनावी नतीजे का सबसे सटीक अनुमान. आज हम आपको दिखाएंगे. इसके साथ ही इंडिया टुडे और एक्सिस माई इंडिया के एक्ज़िट पोल से निकला दिलचस्प विश्लेषण भी आपको दिखाएंगे कि आखिर कैसे चुनौतियों के बीच भी देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र में विपक्षियों को ढेर कर दिया है. ये देखना होगा कि कांग्रेस और एनसीपी से कहां पर चूक हुई, जो महाराष्ट्र में उसे ले डूबी.