क्या किसान आंदोलन को समर्थन के बहाने सियासी फसल तैयार की जा रही है. सरकार का मानना है कि विपक्ष जिस तरह से इस आंदोलन के बहाने अपनी राजनीति कर रहा है. उसमें सीधा सीधा मोदी विरोध दिख रहा है. क्योंकि यही विपक्षी दल पहले कुछ और बात करते थे और जिन सुधारों को मोदी सरकार ने किया, अब ये उसका विरोध कर रहे हैं. किसानों के नाम पर विपक्ष का क्या डबल गेम है. किसान आंदोलन का आज 12वां दिन है. कल भारत बंद भी है. विपक्ष की राजनीति के बीच सरकार ने भी कानून मंत्री और बीजेपी के मुख्यमंत्रियों को मोर्चे पर लगाया है. किसान बिल को सरकार लगातार किसानों के भले के लिए बता रही है. कोरोना पर लंदन में इतिहास लिखा जाने वाला है-15 लाख से ज्यादा की जिंदगी खत्म करने वाले वायरस की काट निकल गई है, कल इसकी पहली खुराक दी जाएगी. देखिए खबरदार, श्वेता सिंह के साथ.