आज किसान नेताओं और सरकार के बीच पांचवे दौर की बैठक हुई. पिछले चार राउंड की तरह बातचीत का ये पांचवा राउंड भी बेनतीजा रहा. एक बार फिर दोनों पक्ष 9 दिसंबर को बैठक करने के लिए राजी हो गए हैं. आज की बैठक में सरकार थोड़ा नरमी दिखा रही थी लेकिन किसान नेता पहले से ज्यादा सख्त लहजे में सरकार से बात कर रहे थे. वहीं कुछ दिन पहले ही हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कोरोना वैक्सीन के ट्रायल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था और टीका लगवाया था. आज अनिल विज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है, ऐसा हो सकता है. वहीं चीन ने चांद की सतह पर अपना झंडा फहरा दिया है. वो ये कारनामा करने वाला दुनिया का दूसरा देश है. देखिए खबरदार, चित्रा त्रिपाठी के साथ.