scorecardresearch
 
Advertisement

किसान आंदोलन पर 'सुप्रीम' कमेंट से क्या होगा असर? देखें खबरदार

किसान आंदोलन पर 'सुप्रीम' कमेंट से क्या होगा असर? देखें खबरदार

आप पूरे शहर का दम घोंट रहे हैं, क्या लोग आपके धरने से खुश होंगे ? ये सवाल पूछकर आज सुप्रीम कोर्ट ने जंतर-मंतर पर सत्याग्रह की इजाजत मांगने वाले किसान नेताओं का सच से सामना करवा दिया. सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस ए.एम खानविलकर और जस्टिस सीटी रविकुमार की बेंच ने दिल्ली-एनसीआर की सीमाओं पर चल रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन पर क्लास लगाते हुए कई तीखी टिप्पणियां की. जस्टिस खानविलकर ने किसान नेताओं को फटकार लगाते हुए कहा कि सत्याग्रह करने का क्या मतलब है?आपने पूरे शहर का गला घोंट दिया है, अब आप शहर के अंदर आना चाहते हैं. अपने सख्त लहजे और तीखी टिप्पणियों से सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने किसान आंदोलन पर अपनी राय स्पष्ट कर दी और कहा कि ये सब खत्म होना चाहिए. आज खबरदार में सुप्रीम कोर्ट की इस सख्त टिप्पणी पर करेंगे बात. देखें वीडियो.

The Supreme Court today lashed out at a farmers' group protesting the three agricultural laws saying they have 'strangulated the entire city (Delhi) and blocked highways'.Farmers have been protesting at Delhi's borders for over a year against the centre's three agricultural laws. Even after 11 rounds of talks, government and farmers have not yet reached a conclusion on three farm laws, which the protesters say will leave at the mercy of corporates. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement