scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: इमरजेंसी की 44 साल पहले की पिक्चर का फ्लैशबैक

खबरदार: इमरजेंसी की 44 साल पहले की पिक्चर का फ्लैशबैक

पिछले कुछ सालों से नेताओं और बुद्धिजीवियों के एक वर्ग को हर बात पर ये कहने की आदत हो गई कि देश में इमरजेंसी लगी हुई है. लेकिन जो हर बात में इमरजेंसी की रट लगाते रहते हैं, क्या वे जानबूझकर ये भुला देते हैं कि जिस इमरजेंसी की बात वो करते हैं वह असल में क्या थी. क्यों इसे भारतीय लोकतंत्र पर काला धब्बा कहा जाता है. किस तरह से सत्ता जाने के डर में नेता उस हद तक चले गए थे, जहां बेहिचक और बेरहमी से उन अधिकारों को कुचला गया, जो अधिकार हमें आज़ादी के लिए बरसों संघर्षों के बाद संविधान से मिले थे. आज हम ख़बरदार में इमरजेंसी की 44 साल पहले की पिक्चर को रिवाइंड करेंगे. जो आज के ही दिन 1975 में लगाई गई थी. लेकिन इससे पहले आपको लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस भाषण की हाईलाइट्स दिखाते हैं.

It has been seen, in last few years, leaders and intellectuals of our country are habitual to say that emergency has been implemented. But did those leaders and intellectuals forget about the reality of that emergency? That time most of anti government politicians were imprisoned and the press was censored. The Emergency also saw the violation of constitutional fundamental rights. In our show Khabardar we will rewind the picture of 44 years old emergency, on the anniversary of emergency.

Advertisement
Advertisement