scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: फौजियों ने लगाया आतंकियों की 'मौत का चौका', फिर मनाया जश्न

खबरदार: फौजियों ने लगाया आतंकियों की 'मौत का चौका', फिर मनाया जश्न

खबरदार में आज की बड़ी खबरों में देखिए, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया. दरअसल जिले के हाजिन राजपोरा इलाके में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की खबर मिलने के बाद उनकी तलाशी शुरू की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. इस मुठभेड़ में मारे गए चारों आतंकी जैश से जुड़े थे. इन 4 आतंकियों में से 3 स्थानीय और एक विदेशी आतंकी था. इसके एनकाउंटर के बाद एक वीडियो सामने आया जिसमें जवान आतंकियों की मौत का जश्न मना रहे हैं.

Security forces are locked in an encounter with terrorists in Hajin Rajpora in Pulwama. Four terrorists have been gunned down so far, ANI reported. Security forces came under fire from the terrorists after they launched search and cordon operation. Authorities had received information about the terrorists who were hiding in the area. Reports suggest that the terrorists belonged to Jaish-e-Mohammed. In its ongoing crackdown on terror activities in Jammu and Kashmir, security forces have killed more than 200 Pakistan-bred terrorists and militants so far.

Advertisement
Advertisement