किसी जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले लोग अक्सर अपने अपराध को जायज दिखाने के लिए उस पर बागवानी शुरू कर देते हैं. गिलगित बाल्टिस्तान में भी पाकिस्तान ऐसा ही कर रहा है. पाकिस्तान, गिलगित, बाल्टिस्तान को अपना प्रांत बताकर वहां कूटनीति के फूल खिलाना चाहता है. भारत इस कुटिल नीति को कामयाब नहीं होने देगा. भारत ने साफ साफ कह दिया है कि इमरान खान ने गिलगित बाल्टिस्तान को प्रांत बनाने और उसका दर्जा बदलने की जो कोशिश की है. वो भारत को मंजूर नहीं है. श्वेता सिंह ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी इस बारे में सवाल पूछा, उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा है कि गिलगित-बाल्टिस्तान समेत पूरा पाक अधिकृत कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. गिलगित बाल्टिस्तान के इतिहास में जाकर आपको ये भी बताएंगे कि ये इलाका भारत और पाकिस्तान के बीच टकराव का इतना बड़ा मुद्दा कैसे बन गया? चीन को ये क्षेत्र एक पाकिस्तानी तोहफे जैसा क्यों लगता है? वहीं कल बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग है. सियासी पार्टियों के बीच चल रहा दंगल मिड प्वाइंट पर पहुंच गया है. भारत की अर्थव्यवस्था में कई पॉजिटिव संकेत दिखाई दिए हैं. इन सब विषयों पर खबरदार, रोहित सरदाना के साथ.