ज्ञानवापी के सर्वे में हिंदू संस्कृति से जुड़े ऐसे प्रमाण मिले हैं, जिनको नाकारना मुश्किल है. कोर्ट भले ही कानूनी दांवपेंच के बाद भविष्य में फैसला किसी के भी पक्ष में दे लेकिन इस तथ्य से कोई इनकार नहीं कर सकता कि ज्ञानवापी के अंदर पुरातन हिंदू संस्कृति से जुड़ी निशानियां पाई गई हैं. यहां स्वस्तिक, त्रिशूल, शेषनाग, कमल के फूल की आकृति और वो शिला भी है जिसे शिवलिंग कहा गया है. अब हम इस सर्वे रिपोर्ट की एक एक लाइन को डिकोड करेंगे और आपको सरल तरीके से इसका अर्थ समझाएंगे ये ज्ञानवापी की सर्वे रिपोर्ट का रियल और वर्चुअल टूर है. इसमें हमने 3डी ग्राफिक्स का भी इस्तेमाल किया है.
Special court commissioner Vishal Singh in the Gyanvapi Masjid survey said that broken idols of Sheshnag and other deities, motifs of trishul and damru were found at the mosque.