scorecardresearch
 
Advertisement

Gyanvapi Masjid Survey: ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे का काम लगभग पूरा! देखें खबरदार

Gyanvapi Masjid Survey: ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे का काम लगभग पूरा! देखें खबरदार

खबरदार में आज ज्ञानवापी में हुए सर्वे के दूसरे राउंड की जानकारी आपको दिखाएंगे. राउंड वन में तहखानों के बंद दरवाजों के पीछे का सच जानने की कोशिश हुई थी. आज राउंड टू के लिए भी ठीक उसी समय पर पश्चिमी दीवार से जुड़ी शंकाओं का तिलिस्म तोड़ने की कोशिश हुई. सुबह 8 बजे से शुरू हुआ सर्वे आज 4 घंटे के बजाय करीब 5 घंटे चला.  8 से 12 बजे तक सर्वे होना था लेकिन वकीलों के मुताबिक पेपर वर्क की वजह से 1 घंटा समय आगे बढ़ गया. आज ज्ञानवापी में सर्वे के लिए उस ताले को खोला गया जहां से हिंदू पक्ष को सच के सबूत मिलने की उम्मीद थी. सईद अंसारी के साथ देखें खबरदार.

The procedure of the survey on day 2 at Gyanvapi mosque in Varanasi started at 8 in the morning and lasted about 5 hours. The survey was scheduled from 8 am to 12 noon but according to the lawyers, due to paperwork, the time was extended by 1 hour. Today that particular room was opened for survey in Gyanvapi, from where the Hindu side was expected to get evidence of the truth. Watch Khabardar with Saeed Ansari.

Advertisement
Advertisement