इसी साल 31 जनवरी को बड़ी खबर आई थी कि पाकिस्तान ने अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी हाफिज सईद को हाउस अरेस्ट कर लिया था. जो पाकिस्तान में बरसों से खुलेआम घूम रहा था, जिसके सिर पर अमेरिका ने 1 करोड़ डॉलर का इनाम रखा हुआ था, जो पाकिस्तान में खुलेआम रैलियां कर भारत और अमेरिका को तबाह करने की धमकियां देता था, जिसने भारत पर हमले करने के लिए आतंकियों की फैक्ट्री खोल रखी थी. तब हाफिज सईद की नजरबंदी पर कहा गया था कि अचानक पाकिस्तान को क्या हो गया है जो उसने अपने सबसे प्यारे जिहादी को जकड़ लिया है. देखिए खबरदार...