हरियाणा के कुरुक्षेत्र में सूरजमुखी के बीजों पर एमएसपी जकी मांग कर रहे किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. किसानों का दावा है कि हरियाणा में सरकार सूरजमुखी के बीजों को तय 6400 रुपए प्रति क्विंटल की एमएसपी पर खरीद नहीं रही. इस वजह से किसानों को किसान को प्रति क्विंटल 2400 रुपए का घाटा हो रहा है. देखिए खबरदार.
Police lathi-charged the farmers demanding MSP for sunflower seeds in Haryana's Kurukshetra. Farmers claim that the government in Haryana is not procuring sunflower seeds at the fixed MSP of Rs 6400 per quintal. Watch 'Khabardar'.