हाथरस केस में सिस्टम ने इंसाफ का अंतिम संस्कार कर दिया. आज तक के पास हाथरस में पुलिस की अंधेरगर्दी के 7 वीडियो सबूत हैं. जरा उस मां के बारे में सोचिए, जिसकी चीखों का जवाब आज किसी के पास नहीं है. जरा उस परिवार के बारे में सोचिए जिससे अपनी बेटी के अंतिम संस्कार का अधिकार ही छीन लिया गया. आखिर परिवार को अपनी बेटी की लाश क्यों नहीं सौंपी गई? रात के अंधेरे में बेटी का अंतिम संस्कार करने की इतनी भी क्या जल्दी थी? पुलिस ने ये काम इस तरह किया कि इसे अंतिम संस्कार भी नहीं कहा जा सकता. जब हाथरस की बेटी की लाश जल रही थी उस समय पुलिस अफसर किस तरह हंस रहा था, इसका भी विडियो आज तक के पास है. हाथरस केस में पुलिस ने संवेदनहीनता के नये नये कीर्तिमान बनाए हैं. देखिए खबरदार, श्वेता सिंह के साथ.