हाथरस केस में शक की सुई हर रोज़ अलग अलग दिशा में घूम रही है. ऐसे-ऐसे पहलू सामने आ रहे हैं कि पूरा केस एक भूलभुलैया बन गया है. आखिर हाथरस की निर्भया का कातिल कौन है और वो पीड़िता जिसे अपनी जान गंवानी पड़ी उसे इंसाफ कब मिलेगा. इस सवाल का जवाब अब तक नहीं मिला है. इस केस की जांच के लिए SIT ऑपरेशन 40 चला रही है. आपको बताएंगे कि इस ऑपरेशन से कैसे हाथरस केस का सच सामने लाने की कोशिश हो रही है? इस बीच आरोपी और पीड़ित दोनों ही परिवार आजतक पर पहली बार आमने सामने आए है. दो परिवारों के बीच इंसाफ की ये जंग आज आपके सामने कई नये पहलू रखेगी. देखिए खबरदार में पूरी रिपोर्ट.