कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की हाथरस यात्रा अधूरी रह गई. लेकिन राजनीति का मकसद पूरा हो गया. हाथरस केस में आज कांग्रेस की हाई ड्रामा पॉलिटिक्स दिखी. पूरे दिन राहुल गांधी की ही चर्चा रही. वो अपनी बहन प्रियंका गांधी को लेकर हाथरस जाना चाहते थे. यूपी पुलिस ने उन्हें नोएडा में ही रोक लिया. पुलिस ने कानून व्यवस्था बिगड़ने का हवाला दिया. टकराव बढ़ा तो इसी के तहत राहुल और प्रियंका को अरेस्ट किया. खबरदार में देखिए हाथरस मामले में कैसे राजनीति की एंट्री हुई. देखें खबरदार.