PM मोदी की तरफ से आज शाम अजमेर शरीफ दरगाह के लिए चादर भेजी जानी है, जिसका विरोध हिंदूवादी संगठन करने लगे हैं. संगठन का कहना है कि जब तक दरगाह-मंदिर का मामला अदालत में लंबित है, चादर ना भेजी जाए. तो कांग्रेस पूछने लगी है कि क्या अब हिंदू-मुस्लिम करने वाले नेता सीख लेंगे? देखें खबरदार.