क्या कांग्रेस को सिर्फ उसी राज्य की बेटियों की सुरक्षा की चिंता जताती है, जहां उसकी सरकार नहीं है? ये सवाल पूछा है केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने. दरअसल पंजाब के होशियारपुर में 21 अक्टूबर को 6 साल की बच्ची की अधजली लाश मिली. पुलिस ने इस मामले में रेप और हत्या का मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन सियासत तब शुरु हुई जब ये पता चला कि जिस बच्ची के साथ ये दरिंदगी हुई है, वो बिहार से पलायन कर होशियारपुर गए एक मजूदर की बेटी है. बस फिर क्या था? बिहार चुनाव में बढ़त बनाने के लिए बीजेपी ने कांग्रेस पर सवालों की बौछार कर दी. देखिए खबरदार, सईद अंसारी के साथ.