scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: नया Corona कितना घातक, कितना रहें सतर्क... देखें पूरी 'Omicron गाइड'

खबरदार: नया Corona कितना घातक, कितना रहें सतर्क... देखें पूरी 'Omicron गाइड'

ठीक उसी वक्त जब ये लगने लगा था कि कोरोना से ब्रेक मिल जाएगा, सीन में कोरोना घराने के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की एंट्री हुई और अब स्थितियां फिर से चिंताजनक हो गई हैं. पूरी दुनिया कोरोना के नये संक्रामक वेरिएंट से सहम गई है और भारत एक्स्ट्रा खबरदार हो गया है. आज खबरदार का ये एपिसोड एक तरह से कोरोना की ओमिक्रॉन गाइड है और इस गाइड की ज़रूरत देश के 135 करोड़ लोगों को है, क्योंकि इस समय ज़रा सी भी लापरवाही की गुंजाइश नहीं है. भारत में ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए 15 दिसंबर से इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू करने के फैसले को भी टाल दिया गया है. देखिए खबरदार का ये एपिसोड.

In this episode of Khabardar, we will tell you how lethal is the new covid variant named omicron. We will also show you how much we need to be alerted against the Omicron variant. Here is the complete guide about the Omicron variant of covid-19. Watch.

Advertisement
Advertisement