कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट से बढ़ते खतरे के बीच कल प्रधानमंत्री मोदी ने बच्चों को क्रिसमस गिफ्ट दिया. कल पीएम मोदी ने 15 से 18 साल तक के बच्चों को वैक्सीन का तोहफा दिया और 3 जनवरी से इन बच्चों को भी वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी. शनिवार को ही DCGI ने 12 से 18 वर्ष तक के बच्चों को इमरजेंसी यूज़ के लिए वैक्सीन को मंजूरी दी और जैसे ही मंजूरी मिली, पीएम मोदी ने ऐलान किया कि अब 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके अलावा पीएम मोदी ने प्रीकॉशन डोज़ का भी जिक्र किया. लेकिन क्या बूस्टर डोज़ कोरोना वायरस के खिलाफ कामयाब है? आज खबरदार में हम इसी का विश्लेषण करेंगे, देखिए.