scorecardresearch
 
Advertisement

Purvanchal Expressway का 'सफल परीक्षण' और हथियार जैसी मारक शक्ति का देखें विश्लेषण

Purvanchal Expressway का 'सफल परीक्षण' और हथियार जैसी मारक शक्ति का देखें विश्लेषण

आपने अक्सर मिसाइल, लड़ाकू विमान, ड्रोन, स्मार्ट बम जैसे हथियारों के परीक्षण के बारे में सुना होगा, लेकिन आज आपको भारत की एक सड़क के सफल परीक्षण और उसकी हथियार जैसी मारक शक्ति के बारे में बताएंगे. आज पीएम मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को देश को समर्पित किया है. इस एक्सप्रेस-वे का सेना के लिए बड़ा महत्व है. इस पर जो हाइवे स्ट्रिप है, वहां लड़ाकू विमानों के टेकऑफ और लैंडिग की तस्वीरें भारत के धूर्त पड़ोसियों को बहुत चुभ रही होंगी. 341 किलोमीटर लंबी इस सड़क में करीब साढ़े तीन किलोमीटर लंबा एक ऐसा हिस्सा है जो भारत के लिए एक तरह का रक्षा सूत्र है. ये सड़क किस तरह भारत का एक बड़ा और कारगर हथियार बन गई है और युद्ध की स्थिति में यही एक्सप्रेसवे दुश्मन से भारत की रक्षा कैसे करेगा, इसका गहरा विश्लेषण खबरदार के इस एपिसोड में देखिए.

Today PM Modi has inaugurated Purvanchal Expressway in UP. This expressway is of great importance for the Army. There is a highway strip on it, which is capable of takeoffs and landings of fighter jets in situations of emergency or war. Watch this episode of Khabardar.

Advertisement
Advertisement