scorecardresearch
 
Advertisement

Imran Khan Updated News:'आउट' होंगे या 'पारी घोषित' करेंगे इमरान खान? देखें खबरदार

Imran Khan Updated News:'आउट' होंगे या 'पारी घोषित' करेंगे इमरान खान? देखें खबरदार

पाकिस्तान में इस वक्त इमरान खान की हालत ठीक उसी तरह हो गई है जिस तरह दीये की लौ बुझने से पहले फड़फड़ाती है क्योंकि अब पाकिस्तान में इमरान सरकार के खिलाफ चल रही सियासी हवा इतनी गर्म हो चुकी है कि इमरान का कुर्सी बचा पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो चुका है. इमरान सरकार के एंड गेम को समझने के लिए सबसे पहले आपको पाकिस्तान की संसद का लेटेस्ट नंबर गेम समझना होगा. पाकिस्तान की संसद में 342 सीटें हैं यानी इमरान को सरकार में बने रहने के लिए 172 सीटों की ज़रूरत थीं जो कुछ दिन पहले तक उनके पास थीं लेकिन इमरान के सांसदों की बगावत से सारी बाजी पलट गई और इमरान सरकार संकट में आ गई. देखें खबरदार का ये एपिसोड.

Advertisement
Advertisement