scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers Protest: किसान क्रांति के Kutch Model से सीखेगा भारत? देखें खबरदार

Farmers Protest: किसान क्रांति के Kutch Model से सीखेगा भारत? देखें खबरदार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के कच्छ से देश के हर किसान को एक संदेश दिया है. पीएम ने नए कानूनों पर भ्रम फैलाने वालों पर चोट की है और नए कानूनों से पुराना सिस्टम बदलने वाली ईमानदार नीयत और ईमानदार कोशिश बताई है. नए कानूनों से न्यू इंडिया का नया किसान कैसा होगा, वो कैसे गुजरात के कच्छ के किसानों से सीख सकता है. किसान क्रांति के कच्छ मॉडल के बारे में भी जानना जरूरी है. किसान आंदोलन का आज 20वां दिन है. इस आंदोलन से दिल्ली के कई बॉर्डर लॉक है और इससे कैसे बिजनेस डाउन है. आंदोलन के साइड इफेक्ट्स भी हैं. वहीं पश्चिम बंगाल की विस्फोटक राजनीति भी देश का ध्यान खींच रही है. देखें खबरदार, श्वेता सिंह के साथ.

Advertisement
Advertisement