चीन पर इस समय चौतरफा स्ट्राइक हो रही है. LAC पर भारतीय सेना ने चाइनीज सेना को कमजोर कर दिया है. पैंगोंग लेक के दक्षिणी इलाके में कई अहम रणनीतिक पहाड़ियों पर भारतीय सेना का कब्जा है. चीन इस बात को पचा नहीं पा रहा कि उसका सारा प्लान पैंगोंग के नीले पानी में डूब गया है. विस्तारवादी चीन को किस तरह लगातार झटके लगे हैं. ये आज आपको विस्तार से बताएंगे. इस समय चीन की बेचैनी और शी जिनपिंग का गुस्सा नई ऊंचाइयों पर है. हमने इसकी 5 बड़ी वजहों का विश्लेषण किया है. देखिए खबरदार, श्वेता सिंह के साथ.