scorecardresearch
 
Advertisement

ग्राउंड जीरो से भारत-चीन के टकराव का विश्लेषण, देखें खबरदार का LAC एडिशन

ग्राउंड जीरो से भारत-चीन के टकराव का विश्लेषण, देखें खबरदार का LAC एडिशन

आज खबरदार के लेंस से LAC की पूरी खबर और एक-एक गतिविधि आपको दिखाई देगी. ये खबरदार का LAC एडिशन है. इसमें हम सीधे ग्राउंड जीरो पर जाकर भारत और चीन के बीच हो रहे टकराव का विश्लेषण करेंगे. ये देश के लिए चुनौती भरा समय है. ऐसे में आपको हर खबर और हर तस्वीर के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए और परिस्थिति का ज्ञान होना चाहिए. गलवान घाटी में क्या हुआ? कैसे हुआ? इसके बारे में हमने रिपोर्टिंग की है, सभी जानकारियां इकठ्ठा की हैं. हम चीन की चोरी और सीनजोरी का नक्शे वाला विश्लेषण भी करेंगे.

Advertisement
Advertisement