चीन की सेना सिर्फ लद्दाख में ही भारत के खिलाफ साजिश नहीं रच रही है बल्कि वो लद्दाख से अरुणाचल तक मोर्चा खोले हुए है. सैटेलाइट इमेज और खुफिया रिपोर्ट से चीन का गेम प्लान बेनकाब हो रहा है. भारतीय सेना को पक्की खबर है कि चीन कहां पर साजिश रच रहा है- कहां कितनी चीनी सेना तैनात है. खबर मिली है चीन ने लद्दाख के अलावा उत्तराखंड-डोकलाम और अरुणाचल में सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों को तैनात किया है. लेकिन 29 अगस्त की रात को चीन का दांव उल्टा पड़ गया. हिंदुस्तान के पराक्रमी वीरों ने चीन के सैनिकों को खदेड़ दिया. देखिए खबरदार, श्वेता सिंह के साथ.