scorecardresearch
 
Advertisement

गणतंत्र के खिलाफ बहुरुपिए चीन का Mission Sikkim, LAC से LoC तक दुश्मनों के हौसले पस्त! देखें खबरदार

गणतंत्र के खिलाफ बहुरुपिए चीन का Mission Sikkim, LAC से LoC तक दुश्मनों के हौसले पस्त! देखें खबरदार

देश में भारत के महान गणतंत्र का उत्सव मनाने की तैयारी चल रही है. इस उत्सव के साथ साथ ये मौका है, उन शहीदों को याद करने का. जो देश के दुश्मनों के सामने दीवार बनकर खड़े हो गए और भयानक ठंड में भी अपनी आखिरी सांस तक. मुकाबला करते रहे. हर साल गणतंत्र दिवस पर देश के सपूतों को वीरता पुरस्कार दिए जाते हैं. वहीं चीन के सुधरने के कोई आसार नहीं लगते. चीन एक ऐसा पड़ोसी है जो सामने बैठकर मुलायम आवाज में सारी समस्याएं सुलझाने की बातें करता है. मीटिंग में शिष्टाचार का नाटक करता है, पीछे से भारत की ज़मीन को हड़पने का षडयंत्र रचता है. आज गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर हम आपको कल होने वाली परेड का प्रिव्यू दिखाएंगे. वहीं पिछले साल लॉकडाउन के दौरान भारत के 100 सबसे अमीर लोगों की संपत्ति 35% बढ़ गई. देखें खबरदार, श्वेता सिंह के साथ.

Advertisement
Advertisement