पिछले 12 दिनों में कश्मीर में 9 आम नागरिकों की टारगेट किलिंग हो चुकी है. मरने वालों में सबसे ज्यादा वो लोग थे जो गैर कश्मीरी थे. पाकिस्तान के हाइब्रिड आतंकवादी इस बार गैर कश्मीरियों को खासतौर पर टारगेट कर रहे हैं. गैर-कश्मीरियों की टारगेट किलिंग से लोग डरे हुए हैं. आतंकी हमलों के डर से गैर-कश्मीरी अब अपने घर लौट रहे हैं. जिसको जो भी साधन मिल रहा है वो उसके जरिए पहले जम्मू आ रहा है और फिर वहां से अपने घर जा रहा है. कश्मीर में गैर कश्मीरी प्रवासी मज़दूरों, और हिंदू और सिख अल्पसंख्यकों को टारगेट किया जा रहा है. वहां पर आतंकवादियों ने नागरिकों के लिए एक तरह से दहशत का सीज़न रिलीज़ किया है. देखिए खबरदार का ये एपिसोड.
In the last 12 days, 9 civilians have been shot dead in Kashmir by terrorists. Most of those who died were non-Kashmiris. This time the hybrid terrorists of Pakistan are specifically targeting non-Kashmiris. People are scared of the target killings of non-Kashmiris. Migrants have now started to leave Kashmir and returning to their native states. Watch this episode Khabardar.