scorecardresearch
 
Advertisement

काबुल एयरपोर्ट ब्लास्ट मामला, क्या Biden ने सिर्फ बदला लेने की खानापूर्ति की? देखें खबरदार

काबुल एयरपोर्ट ब्लास्ट मामला, क्या Biden ने सिर्फ बदला लेने की खानापूर्ति की? देखें खबरदार

अमेरिका ने भी ऐसे ही आधे-अधूरे मन से काबुल धमाके में मारे गए अपने 13 सैनिकों की मौत का बदला लिया है. अमेरिकी सेना ने आज दावा किया है कि उसने अफगानिस्तान में ISIS-K के एक ठिकाने पर ड्रोन अटैक किया है. जिसमें ISIS का एक सदस्य मारा गया है. लेकिन अमेरिका इस बात को लेकर निश्चिंत नहीं है कि मारा गया आतंकवादी ही काबुल हमले का साजिशकर्ता था. इसलिए अगर ये वाकई बदले की कार्रवाई थी तो वैसी तो बिलकुल नहीं थी, जिसके लिए अमेरिका पूरी दुनिया में मशहूर है. तो अब सवाल ये है कि क्या बाइडेन ने सिर्फ बदला लेने की खानापूर्ति की है? देखें वीडियो.

Within 30 hours blast on Kabul airport, America took its revenge. On August 26, 182 people died in a suicide attack at Airport. 13 US Marine commandos were also killed. Now, US Central Command has claimed conspirators of this blast were killed in an operation. But between this question arises that is the revenge of America just a gimmick. Watch video.

Advertisement
Advertisement