दो महीने पहले हुई जामिया हिंसा को लेकर पिछले दो दिन से वीडियो वाली जंग चल रही है. इस वीडियो War में सबूतों वाली बाढ़ आई हुई है. हालत ये है कि जामिया के छात्रों की तरफ से एक वीडियो आता है तो दिल्ली पुलिस उसके जवाब में दो नए वीडियो सामने रख देती है. आज भी कुछ ऐसा ही हुआ. इस मामले में एक नए वीडियो से दिल्ली पुलिस की फिर से खिंचाई होने लगी. जिसे कल जामिया लाइब्रेरी के अंदर नकाबपोशों और पत्थरबाज़ों को दिखाने वाले वीडियो से अपने बचाव का ठोस आधार मिल गया था. हालांकि आज के वीडियो में दिल्ली पुलिस के जवान लाइब्रेरी का दरवाज़ा तोड़कर घुसते हुए और छात्रों को चारों तरफ से पीटते हुए दिखे.