scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: महबूबा की अनुच्छेद 370 से मोहब्बत, तिरंगे से नफरत?

खबरदार: महबूबा की अनुच्छेद 370 से मोहब्बत, तिरंगे से नफरत?

आज जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने हर हद पार कर दी. इसमें महबूबा ने अपने सामने दो झंडे रख लिए थे. एक, पार्टी का झंडा था, दूसरा, कश्मीर का झंडा था. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हम अनुच्छेद 370 वापस लेकर रहेंगे. महबूबा ने 370 के लिए खून बहाने की बात की. 370 वापस आने तक चुनाव ना लड़ने की बात की. ऐसी ही धमकियां वो 370 हटने से पहले दे रही थीं. लेकिन उनकी धमकियां ना तब चली थीं, ना अब चलेंगी. देखें खबरदार.

Advertisement
Advertisement