scorecardresearch
 
Advertisement

BJP ने शुरू की जन विश्वास जीतने की यात्रा, देखें पूरे चुनावी कैंपेन का विश्लेषण

BJP ने शुरू की जन विश्वास जीतने की यात्रा, देखें पूरे चुनावी कैंपेन का विश्लेषण

देश के सबसे बड़े प्रदेश में चुनाव है और उसकी गर्मी अब महसूस की जा सकती है. पिछले लगभग पौने पांच साल से प्रदेश की सरकार चला रही बीजेपी ने अपने विपक्ष को ढेर करने के लिए 1 तरफा नहीं, 6 तरफा प्रचार शुरू किया है. बीजेपी के 6 बड़े दिग्गज अलग-अलग जगहों से जनविश्वास यात्रा पर निकल पड़े हैं. इस यात्रा का लक्ष्य है 14 दिनों के अंदर यूपी की सभी 403 विधानसभा सीटों को कवर करना. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अंबेडकरनगर से यात्रा की कमान संभाल रहे हैं, मथुरा से योगी आदित्यनाथ, झांसी से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी बिजनौर से, स्मृति ईरानी गाजीपुर से और बलिया से पार्टी प्रचार की कमान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संभाल रहे हैं. देखिए खबरदार का ये एपिसोड.

Bharatiya Janata Party (BJP) has kick-started its 'Jan Vishwas Yatra' from six districts in the Uttar Pardesh from Sunday. 6 heavyweights of BJP began the Yatra from 6 different districts. In this episode of Khabardar, we will analyze the BJP's electoral campaign. Watch.

Advertisement
Advertisement