झारखंड में 47 विधायकों के समर्थन के साथ चंपई सोरेन की सरकार ने विश्वास मत हासिल कर लिया है. बहुमत से 6 ज्यादा विधायक अपने साथ जोड़कर जेएमएम गठबंधन की सरकार विश्वास मत जीत गई है. सरकार के खिलाफ 29 वोट ही पड़े हैं. आज सदन शुरु हुआ तो ईडी की रिमांड में चल रहे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी सदन में पहुंचे और अपनी गिरफ्तारी को साजिश बताकर जमकर वार किया.