आजतक ने जोधपुर की गलियों से ईद पर हुए दंगे की पूरी इनसाइड स्टोरी कवर की है. आजतक की इनवेस्टिगेटिव रिपोर्ट में आज दिन भर संकरी गलियों में जाकर आजतक की संवाददाता श्वेता सिंह ने लोगों से बात करके उनके बयान लिए और जाना कि आखिर उस दिन क्या हुआ था. आप इसे जोधपुर दंगे का ऑन ग्राउंड फैक्ट चेक कह सकते हैं या दंगे का गैर राजनीतिक रियलिटी चेक भी कह सकते हैं. दंगे की आग कैसे भड़की, इसमें लापरवाही किसकी है और इसके लिए जिम्मेदार कौन है. इन सारे सवालों के जवाब आपको इस रिपोर्ट में मिलेंगे. ये देश के सांप्रदायिक सदभाव को बिगाड़ने वालों से खबरदार करने वाला विश्लेषण है. देखें ये एपिसोड.
Aaj Tak has covered the entire inside story of the violence that happened on the occasion of Eid in the streets of Jodhpur. In Aaj Tak's investigative report, Aaj Tak correspondent Shweta Singh spoke to the people and took their statements on what had happened on that day. This can be called as a ground fact check of Jodhpur violence. Watch this episode of Khabardar.