scorecardresearch
 
Advertisement

America में Trump युग का अंत, Joe Biden युग की शुरुआत!

America में Trump युग का अंत, Joe Biden युग की शुरुआत!

दुनिया के सुपरपावर अमेरिका पर पूरी दुनिया की नज़र है. वहां के नए निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन का शपथ ग्रहण पूरी दुनिया के लिए खास है. अमेरिका में जो कुछ होता है. उसका असर पूरी दुनिया पर पड़ता है. आज अमेरिका में ट्रंप के ग्रहण का दिन है. अस्त होने का दिन है. वो व्हाइट हाउस खाली कर चुके हैं. जो बाइडेन का उदय. नए समीकरणों और नई नीतियों के साथ हो रहा है. भारत के एंगल से देखें तो जो बाइडेन और कमला हैरिस के कैबिनेट और कोर टीम में बड़ी संख्या में भारतीय हैं. इस मेड इन इंडिया टीम से भारत को क्या हासिल हो सकता है. भारत के लिए बाइडेन की पॉलिसी क्या होगी. वो अपनी चुनौतियों से निपटते हुए कैसे पूरी दुनिया की कूटनीति पर अपना असर छोड़ेंगे. देखें खास कार्यक्रम, रोहित सरदाना के साथ.

Advertisement
Advertisement