scorecardresearch
 
Advertisement

India-US ties: व्हाइट हाउस में गर्मजोशी से बाइडेन ने पीएम मोदी का स्वागत किया, वैश्विक चुनौतियों पर हुई चर्चा

India-US ties: व्हाइट हाउस में गर्मजोशी से बाइडेन ने पीएम मोदी का स्वागत किया, वैश्विक चुनौतियों पर हुई चर्चा

भारत-अमेरिका के रिश्ते में और जान डालने के लिए और कई अन्य अंतराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएस के दौरे पर हैं. आज प्रधानमंत्री मोदी ने यूएस के राष्ट्रपति जो बाइडेन से व्हाइट हाउस में मुलाकात की. बाइडेन ने मोदी का स्वागत गर्मजोशी से किया. दोनों नेताओं की मुलाकात तकरीबन घंटेभर चली. इस दौरान कोरोना वैक्सीन, महामारी, टेक्नोलॉजी, और दोनों देशों के संबंध को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. पीएम ने इस दौरान बाइडेन का विजन को काफी प्रेरक बताया. देखें वीडियो.

India Prime Minister Narendra Modi and the United States Joe Biden begin bilateral with a handshake and a hug. U.S President calls India a close friend. Modi dubs Biden era transformative. During the bilateral, PM Modi said that the seeds for expansion of Indio-U.S relationships and stronger friendship have been sown and the next decade would play a crucial role for trade. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement