विकास दुबे अब सिर्फ एक कुख्यात कहानी के तौर पर बचा है. जिस गांव में विकास दुबे की दहशत से लोगों की सांसे थम जाती थीं, आज उसी गांव में मुनादी कराई जा रही है कि अब गांव वालों को किसी से डरने की जरूरत नहीं है. विकास दुबे के रिश्ते किन नामचीन लोगों के साथ थे, विकास दुबे के दरबार में कौन पुलिस वाले हाजिरी लगाते थे. इन सबकी जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है. इतना ही नहीं विकास दुबे की काली कमाई पर अब ईडी का शिकंजा भी कसना शुरु हो चुका है, विकास दुबे ने जो पाप की कमाई इकट्ठा की थी, वो सब जब्त करने की कार्रवाई शुरु हो गई है. देखें खबरदार.