भारतीय सेना और आतंकियों के बीच 11 महीने से लगातार चल रहे डे-नाइट मैच का विश्लेषण. कश्मीर में आतंक के खिलाफ सुरक्षाबलों ने डबल सेंचुरी लगा दी है. एक साल में 200 आतंकियों को दुनिया से आउट करने का सेना ने बनाया नेशनल रिकॉर्ड. बीते 24 घंटे में कश्मीर घाटी में दो जगहों पर 5 आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया. बीती आधी रात से जैश के आतंकियों का पूरा जत्था भारी हथियारों से लैस होकर बडगाम में घुसा तो फौज की बंदूकों ने भी फौरन उन्हें अपने निशाने पर ले लिया. देखिए खबरदार...