सबसे पहले आज की बड़ी और ज़रूरी खबरों को खबरदार के लेंस से देखते हैं. कोरोना वायरस ने भारत की अर्थव्यवस्था को बड़ा नुकसान पहुंचाया है.. ऐसे में आत्मनिर्भर भारत अभियान और 20 लाख करोड़ रुपये का आर्थिक पैकेज एक वैक्सीन की तरह है. आज की बड़ी और अच्छी खबर ये है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश को आर्थिक वैक्सीन की दूसरी डोज दे दी है. आज पूरा फोकस मजदूरों और गरीब वर्ग के लोगों पर रहा. और भी कई जरूरी बातें हैं जिनके बारे में हम विस्तार से आपको बताएंगे और भाषा ऐसी होगी कि आपको पूरी बात आसानी से समझ में आ जाए.