खबरदार में बात करेंगे कर्नाटक के उस राजनैतिक सर्कस की जिसमें सत्ता की पतली रस्सी पर चल रहे सीएम कुमारस्वामी और कांग्रेस इस कगार पर हैं कि जहां से यही कहा जा रहा है कि सरकार अब गिरी- कि तब गिरी। वैसे तो राजनीति, संभावनाओं और समझौतों का दूसरा नाम है, लेकिन कांग्रेस और जेडीएस के जो 14 विधायक सरकार को कोसते हुए इस्तीफा दे चुके हैं. उनके मान जाने की संभावना फिलहाल नहीं दिख रही है. यहां जाने पूरा गणित.