क्या योगी आदित्यनाथ उस राजनीति के दूसरे ब्रांड मोदी बन सकते हैं, जिस राजनैतिक ब्रांड के आगे फिलहाल दूसरे सभी ब्रांड फीके पड़ गए हैं. राष्ट्रवाद की विचारधारा के साथ विकास, गुड गर्वनेंस और परफॉर्मेंस वाली पॉलिटिक्स में हिंदुत्व के पोस्टर ब्वॉय योगी आदित्यनाथ क्या यूपी में विकास के पोस्टर ब्वॉय बन सकते हैं?शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री के तौर पर पहले संबोधन में योगी आदित्यनाथ ने अपना एजेंडा साफ किया है कि परफॉर्मेंस वाली पॉलिटिक्स ही उनकी प्राथमिकता में है, जिसमें सबसे पहला फोकस कानून-व्यवस्था पर होगा.