शनिवार को जिस हालात में उत्कल एक्सप्रेस पटरी से उतरी उसके बाद रेल यात्रा मंगलमय हो का टैग लाइन देने वाली रेलवे की घोर लापरवाही सामने आ गई है. जैसा कि अमूमन होता आया है, इस बार भी मुजफ्फरनगर रेल हादसे की जांच हो रही है. शुरुआती इंटरनल इन्क्वॉयरी रिपोर्ट आ चुकी है लेकिन इस रिपोर्ट से सबक लेने का इरादा कम, ठीकरा फोड़ने की मंशा ज्यादा दिख रही है.