छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर में नक्सली हमले से सीआरपीएफ के कम से कम 25 जवान शहीद हो गए. सिर्फ 45 दिन हुए हैं, जब इसी इलाके में इसी तरह के हमले में सीआरपीएफ के 12 जवान शहीद हो गए थे. फिर नक्सलियों ने CRPF जवानों को घेरकर मारा. ये सरकार और सिस्टम के लिए सबसे बड़ी चुनौती है और सवाल ये है कि देश के जवानों का हर बार खून बहाने वाले नक्सलियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक कब होगी?