शनिवार की रात जब लंदन ब्रिज के आसपास के इलाकों में लोग वीकएंड का मजा ले रहे थे. उसी वक्त तेज रफ्तार से दौड़ती कार में आए आतंकियों ने लोगों को रौंदना शुरू कर दिया. अभी तक ये साफ नहीं है कि इस आतंकी हमले के पीछे आखिर किसका हाथ है, लेकिन हमले ने एक बार फिर दुनिया के सामने आतंक की बड़ी काली लकीर खींच दी है.